जौनपुर। मोहल्ला हमाम दरवाजा स्थित जामाएं इमानिया नासिरिया में एक सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता जामाए इमानिया नासिरिया के प्रधानाचार्य मौलाना महफुजूल हसन खां ने की जिसमें विगत वर्षों की तरी इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी जनाब फात्म जहरा की वफात पर तीन दिवसीय आल इण्डिया पैमाने पर मजलिसों का आयोजन किया गया है। जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर सोजख्वान जनाब सैय्यद मोहम्मद नौशाद व हिन्दुस्तान के मशहूर सोजख्वान जनाब सैय्यद नजराने अकीदत पेश करेंगे। महफुजूल हसन खां ने बताया कि यह प्राग्राम सुबह आठ बजे से एक बजे दिन तक व शाम चार बजे से शाम आठ बजे एवं शाम सात बजे रात्रि ग्यारह बजे तक चार चरणों में तीनों दिन चलेगा। संचालन मौलाना सै0 आबिद रजा एवं मौलाना रजी हैदर करेंगे। मौलाना ने सभी धर्मों के लोग से अपील की है कि इस प्रोग्राम में शरीक होकर जनाब फात्मा जहर की शहादत पर उनके आखिरी बेटे ईमान अ0 स0 को पुरसा दें। आखिरी दिन की रात की आखिरी मजलिस के बाद जनाब फात्मा ताबूत की शबीह निकाली जायेगी। इस मजलिस को शिया धर्म के महान धर्म शुरू और नासिरिया अरबी कालेज के संरक्षक हजरत आयतुल्ला अल्लामा महमुुदूल हसन खां साहब संबोधित करेंगे।
No comments:
Post a Comment