विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday, 10 March 2015

मंदिर में हुई भीषण चोरी

चोरों ने उड़ाए मूर्तियों के जेवर और घण्टे

रामपुर। स्थानीय थाना अन्तर्गत सिधवन गांव में सोमवार की रात प्रसिद्घ बैष्णो माता मंदिर में भीषण चोरी के समाचार है। चोरों ने चहार दीवारी फांदकर पहले मंदिर की मुख्य द्वार पर लगा ताला तोड़ा और अंदर घुस कर मोतियों के स्वर्णाभूषण छत दान पेटियां और घण्टे लेकर रफू चक्कर हो गये। जानकारी के  अनुसार उक्त मंदिर के पुजारी अनुराग चन्द्र शुक्ल नित्य की भांति सोमवार की शाम संध्यापूजन के बाद अपने घर चले गये। रात में चोरों ने वैष्णों माता मूर्ति को पहना हुआ सोने का हार लाकेट चांदी का छत वह हनुमान जी एवं राधेकृष्ण की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट बीस पीतल के घण्टे और मंदिर विभिन्न स्थानों पर लगी पांच दान पेटियां इक्ट्ïठे कर ली और लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। सुबह जब पुजारी और दूसरी श्रद्घालु मंदिर पहुंचे तो मंदिर की हालत देखकर हक्के बक्के रह गये। चोरी की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली क्षेत्रवासियों में गुस्से की लहर दौड़ गयी। बड़ी संख्या में इक्ट्ïठे हो गये। मौक पर पहुंचे थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने पूरी घटना का जायजा लिया। गौरतलब है कि इस मंदिर में कुछ समय पूर्व घुसे चोरे ने सो रहे पुजारी के साथ मारपीट चोरी की घटना को अंजाम दिया था दोबारा हुई इस घटना से श्रद्घालुओं में भारी रोष है। पुलिस ने  अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment