जौनपुर। मानस प्रचारिणी सभा के जनपद शाखा के बैनर तले श्रीरामचरितमानस सम्मेलन (श्रीराम कथा) का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 10 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगा। स्थानीय नगर पालिका परिषद (टाउन हाल) में आयोजित सम्मेलन में ख्यातिलब्ध कथावाचक व मानस मर्मज्ञ पधार रहे हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुये सभा के महामंत्री अनिल जायसवाल ने बताया कि उक्त सम्मेलन में मानस मराल दिनेश मिश्र दिनकर, आलोक मिश्र कानपुर, शिवशंकर मिश्र उन्नाव, सदन बिहारी चतुर्वेदी गाजीपुर व रितेश राय मऊ सहित अन्य कथावाचक कथा करेंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि कथा सायं 7 बजे से प्रारम्भ होगा जहां उपस्थित होने के लिये उन्होंने कथाप्रेमियों से अपील किया है।
इस आशय की जानकारी देते हुये सभा के महामंत्री अनिल जायसवाल ने बताया कि उक्त सम्मेलन में मानस मराल दिनेश मिश्र दिनकर, आलोक मिश्र कानपुर, शिवशंकर मिश्र उन्नाव, सदन बिहारी चतुर्वेदी गाजीपुर व रितेश राय मऊ सहित अन्य कथावाचक कथा करेंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि कथा सायं 7 बजे से प्रारम्भ होगा जहां उपस्थित होने के लिये उन्होंने कथाप्रेमियों से अपील किया है।
No comments:
Post a Comment