- आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को मिली सफलता
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने शरद मिश्रा लूट व हत्याकांड के आरोपी के पास से रिवाल्वर व कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस को आरोपी ने उस स्थान से रिवाल्वर बरामद कराया जहां वो छुपा के रखा था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते कई माह पूर्व अटाला मस्जिद के पास सिगरेट व्यापारी के मुनीब शरदचन्द्र मिश्रा निवासी रासमंडल को गोली मारकर पांच लाख 25 हजार लूट लिया था। शरदमिश्रा की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। इस घटना के आरोपी दिनेश प्रजापति पुत्र रामनाथ निवासी हरखमलपुर थाना सरायख्वाजा ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया था तभी से वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में रहा। इस लूट व हत्याकांड की विवेचना कर रहे शहर कोतवाल सीबी सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर आरोपी को रिमांड पर मांगा।- आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को मिली सफलता
न्यायालय ने शहर कोतवाल के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर दे दिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने शहर कोतवाल सीबी सिंह चौकी प्रभारी सिपाह हरीप्रकाश यादव को साथ ले जाकर राजा साहब पोखरे के पास सरपत के झुरमुट में छिपाकर रखी गयी 32 बोर कारतूस बरामद करा दिया। पुलिस के अनुसार यह रिवाल्वर मुनीब हत्यास कांड में प्रयोग किया गया था।
No comments:
Post a Comment