होली के रासायनिक रंग और गुलाल आदि अस्थमा के मरीजों के लिए रोग को बढ़ाने का काम करते हैं। जिससे उन्हें अचानक दौरा भी पड़ सकता है। जिन मरीजों में अस्थमा बीमारी नियंत्रण में है, उन्हें भी सावधान रहने की जरूरत है। उनका कहना है कि शरीर में एटॉपी या अतिसंवेदनशीलता (हाइपर सेंसटिविटी) जिस व्यक्ति के अंदर होती है। उसको कई तरह के एलर्जिक डिसआर्डर हो सकते हैं। आंख की एलर्जी होने पर खुजली, आंख लाल हो जाना, पानी आना और सूजन आ जाने की शिकायत हो सकती है। स्किन एलर्जी में लाल चकत्ते पड़ जाना, खुजली होने और नाक में रंग जाने से छींके, नाक बंद होना, पानी आने की शिकायत आदि हो सकता है। इसके अलावा इन रंगों के किसी भी कम्पोनेंट से एलर्जी है तो ब्लड प्रेशर बढऩे और सिर में दर्द भी हो सकता है।
No comments:
Post a Comment