विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 5 March 2015

बलात्कार के आरोप में फं साये गये युवक का मामला पकड़ा तूल

आरक्षी अधीक्षक के आवास पहुंचे परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण
जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी रमेश चन्द्र मौर्य ने गुरूवार को सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों के साथ आरक्षी अधीक्षक के आवास पर पहुंची। उसका कहना है कि बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा ने उसके पुत्र को बलात्कार के आरोप में फंसा दिया है जबकि उनके बारे में सभी लोग जानते हैं। आरक्षी अधीक्षक को पत्रक सौंपने वाली पीडि़ता ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं महिला आयोग नई दिल्ली को भी पत्र प्रेषित किया है। पत्रक के अनुसार गीता देवी का पुत्र कृष्णा मौर्य 'गुड्डूÓ खुटहन बाजार में फोटो स्टूडियो खोला है जिससे परिवार का जीविकोपार्जन करता है। बीते 25 फरवरी को उसके 2 सिम वाली मोबाइल जिसका नम्बर 7068366825 व 8858966119 है, के एक नम्बर पर फोन आया कि मेरे घर आ जाइये, फोटो खिंचवाना है। इस पर वह फोन द्वारा बताये गये स्थान पर गया जहां बदचलन किस्म की रंगीता व उसकी मां सुमित्रा मिल गयी। दोनों ने गुड्डू को ब्लैकमेल करने की नियत से उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुये धमकी दी कि यदि 1 लाख रूपया नहीं दोगे तो बलात्कार के मुकदमे में फंसा देंगे। असमर्थता जताने पर उसने पुलिस से शिकायत करते हुये बलात्कार का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रार्थिनी के अनुसार दोनों मां-पुत्री आये दिन किसी न किसी को अपनी जाल में फंसाकर रूपये ऐंठती हैं। इतना ही नहीं, पूर्व में बदलापुर थाने पर तैनात एक दरोगा को भी सुमित्रा अपनी जाल में फंसाकर धन ऐंठ चुकी है। अपनी आदत बना चुकी दोनों मां-पुत्री के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

No comments:

Post a Comment