विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday, 14 February 2015

 भर्ती रैली से लौटे युवकों ने किया उपद्रव
जौनपुर। गाजीपुर में सेना की भर्ती रैली से असफल होकर वापस जौनपुर जंक् शन पर उतरे छात्रों ने स्टेशन से लेकर वापसी रास्ते भर जमकर बवाल काटा। रात लगभग नौ बजे छात्रों को लेकर वापस लौटी ट्रेन से उतरे छात्रों ने स्टेशन के आस पास खाने पीने के सामानों की दुकानों पर जमकर लूटपाट की। विरोध करने पर धौंसपट्ïटी और मारपीट की भी शिकायत है। इतना ही नहीं वहां से निकलने के बाद स्टेशन रोड, सुतहटी सब्जी मंडी जहंां तक छात्रों का हुजूम एक साथ चलता रहा वहां रास्ते में जगह जगह दुकानों पर पथराव और मारपीट की भी शिकायत है। हंगामा उस समय ठंडा पड़ गया जब भीड़ के छात्रों ने अपने अपने घरों की राह ली।

नहीं थी कोई व्यवस्था

जौनपुर। भर्ती रैली में आते जाते समय प्राय: युवकों द्वारा उपद्रव कानून व्यवस्था हाथ में लेने की संभावना बनी रहती है बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई व्यवस्था सुरक्षा के मद्ïदेनजर नहीं की गयी थी। जिससे भर्ती से लौटे युवकों को उपद्रव करने कानून व्यवस्था को हाथ में लेने हुडदंग मनाने का अवसर मिल गया।
किनारे पड़े बोल्डर बने हथियार

जौनपुर। सड़क निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा हफ्तों पहले से डाले गये पत्थर के बोल्डर इन उपद्रवी युवकों के आसान हथियार बने। सड़क के किनारे इकट्ïठे या बिछे हुए बोल्डरों को उठाकर रात नौ बजे जो भी दुकान खुली देखी उन पर फेंके गये।



झुलसी वृद्घा की मौत
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के बजाठी गांव में भट्ïठी में गिरने से झुलसी महिला की मौत हो गयी। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी सीताराम की सत्तर वर्षीया पत्नी महराजी देवी शुक्रवार के दिन दो बजे भट्ïठी में गिरकर झुलस गयी थी। उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसी तरह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चकघूस गांव निवासी हंसराज पुत्र रामसुन्दर के मड़हे में आग लग गयी। जिससे वह झुलस गया। उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।





वरूण गांधी यूथ ब्रिगेड ने मनाया शहीद दिवस


जौनपुर। वरूण गांधी यूथ ब्रिगेड के बैनर तले शनिवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके पहले जिलाध्यक्ष पीयूष चतुर्वेदी के नेतृत्व में सब्जी मण्डी में स्थित भगत सिंह पार्क की सफाई कि गयी जिसके बाद वहां स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज हमारा देश पश्चिमी सभ्यता को अपनाकर वेलेंटाइन डे मना रहा है जबकि आज के ही दिन उपरोक्त जाबांजों को दी गयी फांसी पर कोई भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित नहीं करता है। इस दौरान नगर अध्यक्ष गोरव सोनी ने शहीदों के नाम के नारों को बुलंद किया। इस अवसर पर डा. राजवीर सिंह, अन्तरंग सोनी, संदीप तिवारी, दीपक सोनी, प्रदीप आजाद, राकेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, आशुतोष सिंह, पंकज सेठ, पंकज यादव, संतोष जायसवाल, सौरभ यादव, राजेश यादव, अमन सोनी, पुनीत सोनी, सुमित, पवन सोनी सति अन्य लोग उपस्थित रहे।



वारंटी गिरफ्तार

शाहगंज। सरपतहां थाना क्षेत्र के असरफपुर निवासी उदयराज पुत्र श्री काशी को पिछले दिनों बटवारे के पारिवारिक विवाद के दौरान हुई मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि उदयराज उक्त मारपीट के मामले में वांछित था। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



सड़क दुर्घटना में महिला घायल

शाहगंज। शनिवार दोपहर अंबारी से आ रही कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहगंज निवासी सरिता 30 साल पत्नी सुरेश उस समय गंभीर रूप से घायल हो गयी जब जमावा के समीप मोटरसाइकिल और टैम्पो में भिड़न्त हो गयी। पीछे बैठी सरिता गंभीर रूप से घायल हो गयी। उन्हें स्थानीय पुरूष चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उपचार चल रहा है।
घायल सायकिल सवार की हालत गंभीर


शाहगंज। स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में सड़क दुर्घटना में घायल हुए फूलचन्द्र 55 साल धनीकापुर की हालत चिन्ताजनक देखकर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गौरतलब हो कि अंबारी से लौटते समय उनकी सायकिल को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।


लड़की को कुचलने वाला पिकअप चालक का चालान


शाहगंज। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की शाम नगर के बाईपास सेंट थामस स्कूल रोड पर पिकअप की चपेट में आई लड़की और नानी की दुर्घटना के मामले में पिकअप चालक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। घटना शुक्रवार को उस समय घटित हुई रीया चार वर्ष पुत्री अभयराज गोडिला अपनी मां औरनानी के साथ दवा लेकर वापस घर लौट रही थी। तेज रफ्तार पिकअप चालक के धक्के से रिया और उसकी नानी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें रिया की मौत हो गयी थी। घायल नानी का इलाज पुरूष चिकित्सालय में चल रहा है। इस दुर्घटना के मामले में पुलिस ने अरविन्द 21 साल पुत्र प्रमोद कुमार निवासी भयूरी सुल्तानपुर  थाना सरपतहां को संबंधित धारा के अन्र्तगत चालान कर दिया।



प्रवेश पत्र के नाम पर अवैध वसूली का आरोप 





चंदवक। स्थानीय क्षेत्र के मणी स्थित रामदेव सिंह इंटर कालेज के कक्षा 10 और 12 के सैकड़ों छात्रों ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर विद्यालय प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। शनिवार को सैकड़ों की तादाद में थानाध्यक्ष से मिलने पहुंचे छात्रों ने थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अरविन्द को आपबीती सुनाते हुए बताया कि विद्यालय प्रशासन प्रवेश पत्र के नाम पर सौ रूपये प्रति छात्र वसूली कर रहा है। इतना ही नहीं पिछले दिनों विद्यालय ने परिचय पत्र के नाम पर 25 रूपये प्रति छात्र वसूली की थी लेकिन अभी तक उन्हें परिचय पत्र नहीं मिला इतना ही नहीं पिछले दिनों विद्यालय प्रशासन द्वारा बिल्डिंग फंड के नाम पर दोबारा धनउगाही की गयी। जिसका विरोध करने पर विद्यालय के दबंग शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ मारपीट व गाली गलौज की शिकायत थी छात्रों की शिकायत पर पूरे मामले से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन देकर छात्रों को विदा किया।





No comments:

Post a Comment