बैट्री उठा ले गये चोर
सुरेरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव
के पास खड़ी ट्रैक्टर से शनिवार की रात चोरों ने बैट्री को पार कर दिया।
थाना क्षेत्र के हडिय़ा गांव निवासी पुत्तूर सिंह जिनकी बिल्डिंग
मैटेरियल्स की दुकान उक्त स्थान पर है। वहां उन्होंने अपनी ट्रैक्टर रात
मेंं खड़ी किया था। रात्रि में ही चोरों ने ट्रैक्टर में लगी बैट्री को पार
कर दिया। सुबह भुक्तभोगी को जब इसकी खबर लगी तो उसने स्थानीय पुलिस को
सूचना दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment