नरसिंह अध्यक्ष व सुधाकर मंत्री निर्वाचित
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नरसिंह बहादुर सिंह अध्यक्ष व सुधाकर सिंह मंत्री निर्वाचित हुए। जनपद में 12 साल बाद हुए चुनाव में शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।तिलकधारी इंटर कालेज कालेज परिसर में रविवार को हुए मतदान में कुल 522 मतदाताओं में से 443 मतदाताओं ने वोट डाले। शाम तीन बजे के बाद हुई मतगणना में 335 मत पाकर नरसिंह बहादुर सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
दूसरे नंबर पर रहे उदय सिंह को 81 तथा जय किशुन यादव को 22 मत मिले जबकि पांच मत निरस्त किए गए।1मंत्री पद पर जीत दर्ज करने वाले सुधाकर सिंह को 303, विजय बहादुर यादव को 73 व राणा प्रताप सिंह को 61 वोट मिले। निर्विरोध निर्वाचित अन्य पदाधिकारियों में मो.आजम खान कोषाध्यक्ष, हृदय नारायण उपाध्याय संगठन मंत्री, प्रेम बहादुर सिंह, दया शंकर यादव, जय प्रकाश सिंह, संतो, सिंह व अतुल सिंह उपाध्यक्ष हैं।
इसके अलावा सुनील सिंह कुंवरदा मीडिया प्रभारी व दिलीप सिंह को आय-व्यय निरीक्षक की जिम्मेदारी मिली। चुनाव अधिकारी मारकंडेय सिंह रहे। की सहभागिता
No comments:
Post a Comment