दो विद्युत उपकेन्द्र का हुआ उद्ïघाटन
जौनपुर। जनपद के अलग अलग थाना
क्षेत्रों में दो विद्युत उपकेन्द्र का उद्ïघाटन किया गया। बदलापुर थाना
क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में स्थित नये विद्युत उपकेन्द्र का उद्ïघाटन
क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश दूबे बाबा ने किया। विधायक ने कहा कि विद्युत
उपकेन्द्र निर्माण होने से क्षेत्रीय लोगों को बिजली मिलने में किसी प्रकार
की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इसी क्रम में केराकत क्षेत्र के नई बाजार
में विद्युत उपकेद्र्र का उद्ïघाटन क्षेत्रीय विधायक गुलाबचन्द्र सरोज ने
किया। उक्त अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि इससे इस क्षेत्र के
निवासियों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी।
No comments:
Post a Comment