विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday, 26 December 2014

खाना बनाते विवाहिता झुलसी

जौनपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ले में गुरूवार की रात खाना बनाते समय एक विवाहिता झुलस गयी। विवरण के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी सहादू की 30 वर्षीया पत्नी चित्रकला रात लगभग आठ बजे चूल्हे पर खाना बना रही थी कि आग अचानक उसके दुपट्ïटे में पकड़ लिया। उसने सबसे पहले अपने आप से ही आग बुझाने का प्रयास किया फिर भी वह काफी झुलस गयी। उसकी चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लेागों की  भीड़ जुट गयी। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है।

No comments:

Post a Comment