विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday, 26 December 2014

काव्य गोष्ïी संपन्न

जौनपुर। जनपद हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में गुरुवार को काव्य गोष्ठी सत्य प्रकाश अनाम की अध्यक्षता में हुई। आलोक रंजन ने अपनी कविता रोशनी की तलाश से काव्य गोष्ठी प्रारंभ की। राजेश कुमार पांडेय ने हास्य कविता ससुराल की यात्रा का वाचन किया। डॉ धीरेंद्र कुमार पटेल ने पेशावर हादसे पर कविता पढ़ते हुए कहा-दर्द छिपाये जा रहे थे, ताबूत में बच्चे सुलाये जा रहे थे। ओम प्रकाश मिश्र ने गजल पढ़ी-सिमटती आ रही हैं दूरियां ज्यों-ज्यों हथेली में। 

No comments:

Post a Comment