हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर हीलाहवाली
- धमकाया जा रहा है पीडि़त पक्षकार को
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कनुवानी अकेलवां निवासी फूलचन्द्र मौर्य की हत्या हुए लगभग 5 माह व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात दरकिनार उल्टे पीडि़त पक्षकार को धमकी दी जा रही है।जानकारी के अनुसार मूलचन्द्र मौर्य खर्गसेनपुर रहवां स्थित वीरेन्द्र प्रताप सिंह के भट्ïठे में पिछले 10 साल से मुंशी का कार्य करते थे। आरोप है कि उन्हें इस दौरान वेतन के नाम पर एक पैसा नहीं दिया और मांगने पर इकट्ïठे देने की बात कही जाती रही। जिससे ऊबकर उन्होंने जाना छोड़ दिया। 6 अगस्त को प्रात: उन्हें वीरेन्द्र प्रताप सिंह व उके भतीजे द्वारा जबरन ले जाया गया। देर तक उनके न लौटने पर परिजन ने उनकी खोजबीन की तथा अगले दिन भïे के पास सूनसान स्थान पर बदहाल में कराहते हुए पाया गया। परिजन उन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाये जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुत्र राधेश्याम की ओर से विष देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए वीरेन्द्र प्रताप सिंह व भतीजे अमित कुमार सिंह के खिलाफ धारा 302, 328, 323, 452, 504, 506 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। मगर अभी तक आरोपियों के खिलाफ न कोई कार्यवाही की गयी और न ही गिरफ्तारी। आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त पक्ष ने जिला प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment