बाल मेले में बच्चों ने मचाई धूम
जौनपुर। नगर के सावित्री कान्वेंट हाईस्कूल परिसर में आयोजित वार्षिक बाल मेले का उद्ïघाटन प्रबंधक डा. अजीत कुमार अस्थाना एवं प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम अस्थाना ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। मेले में सांस्कृति कार्यक्रमोंं का आयोजन एवं बच्चों द्वारा तरह-तरह के व्यंजनोंं के स्टाल लगाये गये थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पलक पांडेय, माही, राजनन्दिनी जान्हवी, उत्कर्ष, अंजली, हर्षवर्धन, महक, सौरभ, श्रेया आदि ने अपनी प्रस्तुतिकरण से मौजूद अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में लगे तरह-तरह व्यंजनों व खेलों के स्टालों पर जाकर बच्चों एवं मेहमानों ने आनन्द उठाया। कार्यक्रम का संचालन अतुल सिंह ने किया।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment