बादल ने दो को किया चिन्हित, लापरवाही के मामले में दो सिपाही निलंबित
सर्राफा व्यवसाई चोरों के निशाने पर
जौनपुर।
सरायख्वाजा थानान्र्तगत खानपुर बाजार स्थित तीन सर्राफा दुकानों को चोरों
ने एक रात में निशाना बनाया। दो दुकानों से लाखों का माल व नगदी ले जाने
में सफल रहे चोर तीसरी दुकान पर सिर्फ ताला ही तोड़ सके थे। अनुमान लगाया
जा रहा है कि कोई आहट होने के कारण बिना चोरी किये वहां से रफुचक्कर हो
गये। जानकारी के अनुसार उक्त बाजार स्थित शिवांगी ज्वैलर्स, प्रियांशू
ज्वैलर्स की दुकान साफ करने के बाद नजदीक ही स्थित तरंग ज्वैलर्स का ताला
तोडऩे में तो सफल रहे लेकिन वहां उनके हाथ कुछ नहीं लगा। जानकारी के अनुसार
शिवांगी ज्वैलर्स के मालिक सचिन सोनी हनुमानघाट निवासी है। नित्य की भांति
शुक्रवार को भी वह अपने आवास लौट गये। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो
दुकान खोलते ही उनके हाथ के तोते उड़ गये। दुकान के अंदर रखे दो किग्रा
चांदी, बीस ग्राम सोना व सात हजार रूपये नगद समेत कुछ कीमती सामान गायब
मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि छत के सहारे घुसे चोरों ने अंदर ताला
तोड़कर घटना को अंजाम दिया। यही स्थिति समीप के प्रिया ज्वैलर्स की थी। इस
प्रतिष्ठïान के मालिक उमाशंकर सेठ पुरानी बाजार स्थित अपने आवास जब दुकान
पहुंचे तो इन्हें दुकान ता ताला टूटा हुआ मिला। इनके यहां से लगभग 145
ग्राम चांदी पांच ग्राम सोना व पांच हजार रूपये नगद चोरों के हाथ लगे।
भाग्यशाली रहे पिन्टू पाल के तरंग ज्वैलर्स की दुकान पर भी चोरों ने ताला
तोड़कर शटर उठाने की कोशिश की अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी प्रकार की
आहट हो जाने पर भयवश चोर वहां से बिना घटना को अंजाम दिये पलायित हो गये।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ विभागीय आला अफसर भी पहुंचने
लगे। एसपी ग्रामीण ओपी पांडेय, सीओ सदर हितेन्द्र कृष्ण, एसओ सरायख्वाजा
विजय उपाध्याय, पूर्वांचल चौकी इंचार्ज बालेन्द्र यादव के साथ साथ शहर
कोतवाल सीबी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गये।
दो लिये गये हिरासत में
जौनपुर।
घटना की सूचना पर पुलिस का डाग स्कवायड भी घटनास्थल पर पहुंच गया।
घटनास्थल पर लगी भारी भीड़ के बीच से डाग स्कवायड के बादल ने मनीष सिंह
पुत्र पप्पू सिंह और निहाल सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी सिाद्ïदीकपुर
को हिरासत में ले लिया। एसपी ग्रामीण ओपी पांडेय के निर्दे श पर संदिग्ध
मनीष सिंह के आवास की पुलिस ने दो बार तलाशी ली। हालांकि पुलिस के हाथ वहां
कुछ नहीं लगा।
दो सिपाही किये गये निलंबित
जौनपुर।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ओपी पांडेय ने जनता के आक्रोश एवं घटना
में तैनात कोबरा मोबाइल के सिपाहियों की लापरवाही देखते हुए तुरंत कोबरा
मोबाइल पर तैनात संतोष तिवारी और महेश सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही
उन्होंने अधिनस्थों को समीप के बड़े होटलों पर नजर रखने, निगरानी और
छापेमारी कर बेरोजगार और बिगड़ैल युवकों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के
निर्देश दिये।
दो सिपाही किये गये निलंबित
जौनपुर।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ओपी पांडेय ने जनता के आक्रोश एवं घटना
में तैनात कोबरा मोबाइल के सिपाहियों की लापरवाही देखते हुए तुरंत कोबरा
मोबाइल पर तैनात संतोष तिवारी और महेश सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही
उन्होंने अधिनस्थों को समीप के बड़े होटलों पर नजर रखने, निगरानी और
छापेमारी कर बेरोजगार और बिगड़ैल युवकों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के
निर्देश दिये।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment