विधि के छात्रों ने पूविवि में किया प्रदर्शन
जौनपुर। तिलकधारी सिंह विधि महाविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने पूर्वांचल विवि पहुंचकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि अंक पत्र आने के बाद भी छात्रों का तीसरे वर्ष में प्रवेश नहीं लिया जा रहा है।
छात्रोंं का कहना है कि द्वितीय वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर का अंक पत्र आ गया। उसके बाद भी कालेज द्वारा प्रवेश नहीं लिया जा रहा है। प्रवेश करने में हीला हवाली की जा रही है। छात्रवृत्ति का अंतिम तिथि 30 नवंबर है प्रवेश न होने से सैकड़ों छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ रहा है। कालेज प्रशासन का कहना है कि छात्रों का बैक लगा हुआ था। इसलिये चौथे सेमेस्टर की मार्कसीट पर नवंबर में संशोधन हुआ है। नहीं होने पर प्रवेश लिया जायेगा।
इस दौरान पूर्व विधि संकाय अध्यक्ष मिलेश यादव, नवनीत भारद्वाज, शैलेष कुमार, आकाश भूषण, विनय दुबे आदि रहे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment