जीरो टिलेज मशीन के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी
बक्शा। आचार्य नरेन्द्रदेव के इजीनियर अमिताब का अपने स्टूडेंट हरिशंकर जितेन्द्र प्रसाद ज्ञानमुनि कालीदीन के साथ ग्राम रावतपुर एवं वीरभाापुर मे जीरो टिलेज मशीन से बुआई कैसे की जाये खेत का चुनाव किस प्रकार की जाये खेत में खरपतवारों को कम कैसे हो सिंचाई में पानी की बचत समय के साथ बुआई कैसे करें आदि के बारे में स्थानीय किसान ओमप्रकाश सिंह अनिल सिंह, रवीेन्द्र सिंह रामआसरे सिंह आदि लोगों को फायदे व नुकसान के बारे में बताया।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
बाइक की चपेट में आकर युवक जख्मी
शाहगंज। शुक्रवार की सुबह सड़क पार करते समय एक युवक बाइक की चपेट में आने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसका इलाज शाहगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। अम्बेडकरनगर फैजाबाद निवासी अरविन्द 29 पुत्र रामअवध सुबह उक्त स्थान पर स्थित चौराहे पर किसी सामान को खरीने गया था कि उसी समान लेने के लिये सड़क पार कर दूसरी दुकान पर जा रहा था कि बाइक के चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिये भर्ती कराया।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment