भक्ति , देश भक्ति गीतों से ओत प्रोत हुआ प्रेक्षा गृह
जौनपुर। कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत प्रेक्षागृह में नेहरू युवा
केंन्द्र द्वारा जिले भर के 15 सास्कृतिक प्रतिभागियों नें भाग लिया।
जिसमें आशीष पाठक ने देवी गीत लल्की चुनरिया लल्पाती कै, मन मोहत मुर्तिया
माटी कै। दीप किरन स्वागत गीत, प्रताप नारायण समूह गीत एवं देशभक्ती गीत
धर्मेन्द्र कुमार, अंकित गौतम, प्रीतू सिह राजनाविक, सुनिल निषाद, शिल्पा
बर्नवाल, प्रार्ची दूवे ने सामाजिक गीत प्रस्तुत करते हुऐ कहा कि देखा
माॅइ दुनिया मे अंन्हार ंचारो ओर भइल हो, इहा बिटिया के जियते जारावल जाला
धरती से मिटावल जाला हो। सबनम की बूंद सी होती है बेटिया, बेटे अगर हीरे है
तो मोती होती है बेटिया। पर दर्शको ने तालिया बजा कर प्रोत्साहन दिया ।
नेहरू युवा केंन्द्र द्वारा अतिथियों ने सभी प्रतिभागी कलाकारों को
पुरस्कृत भी किया गया साथ ही डा0 सजल सिंह , डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र,
विमला सिंह, शैल मौर्या, शकुन्तला शुक्ला, सूचना अधिकारी के0के0 त्रिपाठी,
मोती लाल गुप्ता, डा0 नरेन्द्र रघुवंशी, पवन पाठक, यू0पी0सिंह, आशीष पाठक
आदि को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला विकास
अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कौमी एकता सप्ताह के बारे में विस्तार से
बताया। शकुन्तला शुक्ला ने बच्चो को प्रोत्साहन देते हुए अपनी कविताओं से
आर्शीवाद दिया । कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए डा0 सजल कुमार सिंह ने
जौनपुर के नाम के इतिहास के बारे मे बताया। संचालन आशुतोष सिंह राजपूत ने
किया। लेखाकार नेहरू युवा केंन्द्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी कें प्रति
आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिन, सुमित सिंह, अनिल, सहित अन्य लोग भी
उपस्तिथ रहे। बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप इनाम भी दिये।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment