ड्राइबर को गोली मारकर स्कार्पियो
लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। सरपतहां थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने ड्राईबर को
घायल कर स्कार्पियों लूटन वाले चार बदमाशों गिरफ्तार किया है। इन बदमाशो के
पास लूट की एक स्कार्पियों एक बुलेरो गाड़ी समेत फर्जी गाड़ी के पेपर
तमंचा करतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार ये लोग गिरोह बनाकर वाहनों की लूट
करते है।
मालूम हो कि 18 नवम्बर दिन मंगलवार की रात किछौछा बसखारी अंबेडकरनगर से दो बदमाश दोस्तपुर होते हुए विंध्याचल जाने की बात कर वाहन को बुक करा करके चले। बदमाशों ने बताया कि उसके घर वाले दोस्तपुर में मिलेंगे और वहां से विंध्याचल धाम चला जाएगा। गाड़ी दोस्तपुर (सुल्तानपुर) पहुंची तो घर वाले तो नहीं मिले अलबत्ता बदमाशों ने अपने अन्य साथी को गाड़ी में बैठा लिया। वहां से गाड़ी अखंडनगर होते सरायमोहिद्दीनपुर की तरफ बढ़ी। अतरडीहा के समीप बदमाशों ने गाड़ी के चालक मलदहा जलालपुर अम्बेडकरनगर निवासी चक्रधारी को गाली गलौज देना शुरू किया। फिर अचानक गाड़ी रुकवाकर बदमाशों ने दो राउंड असलहे से फायरिंग करके ड्राइवर चक्रधारी को असलहे के बट से मारकर घायल कर स्कार्पियो लेकर भाग निकले।
घायल ड्राइवर करीब तीन किलोमीटर पैदल चल कर सरायमोहिद्दीनपुर पुलिस चौकी पर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसे इलाज के लिए शाहगंज पुरुष चिकित्सालय ले जाया गया। वहां पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी पांडेय, क्षेत्राधिकारी मायाराम वर्मा आदि पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में सरपतहां थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इस घटना का पर्दाफास करने के लिए एसपी बबलू कुमार ने थाना सरपहां के साथ क्राईम ब्रांच की टीम को लगा दिया था। ये दोनो टीमे कल रात मुखवीर की सूचना पर गुड़बड़ी चैराहे के पास घेराबन्दी करके स्कार्पियों और बुलेरो में सवार चार बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। तलासी लेने पर पांच हजार रूपये नगद फर्जी रजिस्टेªशन पेपर पांच मोबाईल और एक देशी तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गये आरोपी दिग्विजय उर्फ रिकू सागर निवासी महमदपुर थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकर नगर सुनील यादव पुत्र रमाकांत यादव निवासी सेमीपुर थाना पवई आजमगढ़ अंजनी सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी गोपालापुर थाना रामपुर जौनपुर उमाकांत उर्फ रिंकू हरिजन पुत्र बाबूराम निवासी दाउदपुर थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकर नगर शामिल है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में के के मिश्र प्रभारी स्वाट टीम राजीव सिंह प्रभारी सर्विलांस रमेश यादव थानाध्यक्ष सरपहां कास्टेबल अमित सिंह नरेन्द्र बहादुर सिंह पवन दूबे वेदप्रकाश राय संतोष गुप्ता चालक धमेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल
मालूम हो कि 18 नवम्बर दिन मंगलवार की रात किछौछा बसखारी अंबेडकरनगर से दो बदमाश दोस्तपुर होते हुए विंध्याचल जाने की बात कर वाहन को बुक करा करके चले। बदमाशों ने बताया कि उसके घर वाले दोस्तपुर में मिलेंगे और वहां से विंध्याचल धाम चला जाएगा। गाड़ी दोस्तपुर (सुल्तानपुर) पहुंची तो घर वाले तो नहीं मिले अलबत्ता बदमाशों ने अपने अन्य साथी को गाड़ी में बैठा लिया। वहां से गाड़ी अखंडनगर होते सरायमोहिद्दीनपुर की तरफ बढ़ी। अतरडीहा के समीप बदमाशों ने गाड़ी के चालक मलदहा जलालपुर अम्बेडकरनगर निवासी चक्रधारी को गाली गलौज देना शुरू किया। फिर अचानक गाड़ी रुकवाकर बदमाशों ने दो राउंड असलहे से फायरिंग करके ड्राइवर चक्रधारी को असलहे के बट से मारकर घायल कर स्कार्पियो लेकर भाग निकले।
घायल ड्राइवर करीब तीन किलोमीटर पैदल चल कर सरायमोहिद्दीनपुर पुलिस चौकी पर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसे इलाज के लिए शाहगंज पुरुष चिकित्सालय ले जाया गया। वहां पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी पांडेय, क्षेत्राधिकारी मायाराम वर्मा आदि पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में सरपतहां थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इस घटना का पर्दाफास करने के लिए एसपी बबलू कुमार ने थाना सरपहां के साथ क्राईम ब्रांच की टीम को लगा दिया था। ये दोनो टीमे कल रात मुखवीर की सूचना पर गुड़बड़ी चैराहे के पास घेराबन्दी करके स्कार्पियों और बुलेरो में सवार चार बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। तलासी लेने पर पांच हजार रूपये नगद फर्जी रजिस्टेªशन पेपर पांच मोबाईल और एक देशी तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गये आरोपी दिग्विजय उर्फ रिकू सागर निवासी महमदपुर थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकर नगर सुनील यादव पुत्र रमाकांत यादव निवासी सेमीपुर थाना पवई आजमगढ़ अंजनी सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी गोपालापुर थाना रामपुर जौनपुर उमाकांत उर्फ रिंकू हरिजन पुत्र बाबूराम निवासी दाउदपुर थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकर नगर शामिल है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में के के मिश्र प्रभारी स्वाट टीम राजीव सिंह प्रभारी सर्विलांस रमेश यादव थानाध्यक्ष सरपहां कास्टेबल अमित सिंह नरेन्द्र बहादुर सिंह पवन दूबे वेदप्रकाश राय संतोष गुप्ता चालक धमेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल
No comments:
Post a Comment