नमाजवादी सरकार प्रदेश को तालिबान
बनाना चाहती है
श्रावस्ती। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ठा0अनिल सिंह द्वारा संदीप पाण्डेय
को शिवसेना पूर्वांचल प्रभारी उत्तर प्रदेश बनाये जाने पर पुरे पूर्वांचल
के जिस जनपद में श्री पाण्डेय आगमन हो रहा है वहाँ के शिवसैनिक उनके
स्वागत में अपनी पूरी ताकत झोंक दे रहे है।
शिवसेना के पूर्वांचल प्रभारी उत्तर शसंदीप पाण्डेय आज समीक्षा बैठक करने श्रावस्ती के भिनगा क्षेत्र में पहुंचे तो शिवसैनिकों ने उनका जोरदार काफिला निकाल कर "जय भवानी-जय शिवाजी" "शेरे पूर्वांचल संदीप पाण्डेय-जिन्दाबाद"! जैसे नारों से गुंजायमान कर दिया।
श्री पाण्डेय ने जिला प्रभारी अधिवक्ता वेद प्रकाश मिश्रा को 15 दिन के अंदर जिला, तहसील, नगर, ब्लाक और ग्राम स्तर तक की सभी कमेटियों का गठन कर के सूचि प्रदेश मुख्यालय को सौपनें को कहाँ। साथ ही श्री पाण्डेय ने सपा सुप्रीमों मुलायम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश को हिन्दू न होने का दावा करते हुए कहे कि 'यदुवंशी वो नहीं हो सकते जो गौ वंश की रक्षा न कर सके" ।श्री पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार को नमाजवादी करार देते आरोप लगाये कि उत्तर प्रदेश की नमाजवादी सरकार प्रदेश को तालिबान बनाना चाहती है, जिसके लिए हिन्दू समुदाय को परेशान किया जा रहा है।
श्री पाण्डेय ने अकबरुद्दीन ओबैसी को चुनौती दिए कि अगर वो इसी तरह का विवादित बयान करते रहे तों उनको दफनाने के लिए भी जमीन पाकिस्तान में खोजना पड़ेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश शिवसेना उनको हिन्दुस्तान में जमीन नहीं देगी। श्री पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकते हुए बताएं कि कार्यकर्त्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं।साथ ही श्री पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से अपील किये कि वे किसी के बहकावे में न आये, संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलायें।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी, देवीपाटन मण्डल प्रमुख कौशल किशोर तिवारी, राकेश द्विवेदी सहित हजारों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थिति रहें।
शिवसेना के पूर्वांचल प्रभारी उत्तर शसंदीप पाण्डेय आज समीक्षा बैठक करने श्रावस्ती के भिनगा क्षेत्र में पहुंचे तो शिवसैनिकों ने उनका जोरदार काफिला निकाल कर "जय भवानी-जय शिवाजी" "शेरे पूर्वांचल संदीप पाण्डेय-जिन्दाबाद"! जैसे नारों से गुंजायमान कर दिया।
श्री पाण्डेय ने जिला प्रभारी अधिवक्ता वेद प्रकाश मिश्रा को 15 दिन के अंदर जिला, तहसील, नगर, ब्लाक और ग्राम स्तर तक की सभी कमेटियों का गठन कर के सूचि प्रदेश मुख्यालय को सौपनें को कहाँ। साथ ही श्री पाण्डेय ने सपा सुप्रीमों मुलायम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश को हिन्दू न होने का दावा करते हुए कहे कि 'यदुवंशी वो नहीं हो सकते जो गौ वंश की रक्षा न कर सके" ।श्री पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार को नमाजवादी करार देते आरोप लगाये कि उत्तर प्रदेश की नमाजवादी सरकार प्रदेश को तालिबान बनाना चाहती है, जिसके लिए हिन्दू समुदाय को परेशान किया जा रहा है।
श्री पाण्डेय ने अकबरुद्दीन ओबैसी को चुनौती दिए कि अगर वो इसी तरह का विवादित बयान करते रहे तों उनको दफनाने के लिए भी जमीन पाकिस्तान में खोजना पड़ेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश शिवसेना उनको हिन्दुस्तान में जमीन नहीं देगी। श्री पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकते हुए बताएं कि कार्यकर्त्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं।साथ ही श्री पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से अपील किये कि वे किसी के बहकावे में न आये, संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलायें।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी, देवीपाटन मण्डल प्रमुख कौशल किशोर तिवारी, राकेश द्विवेदी सहित हजारों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थिति रहें।
No comments:
Post a Comment