जौनपुर । जन जन तक योग,आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और खुशहाल रखनें के उद्देश्य के तहत योग गुरु बाबा रामदेव के दिशा-निर्देशन में दो अक्टूबर से छब्बीस अक्टूबर तक टीडी इण्टर कालेज में पच्चीस दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डायबीटीज,कोलेस्ट्रॉल,ह्रदय,बी पी,मोटापा,अनिद्रा व बेचैनी जैसी समस्याओं के लिए विविध प्रकार के आसन,व्यायाम,ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए मनःस्थिति पर उसके पड़नें वाले प्रभावों को बताया जायेगा। मियाँपुर स्थित कार्यालय पर पतंजलि योग परिवार की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि युवा भारत के नेतृत्व में इस बार योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी विजयदत्त के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जाकर जाकर सभी लोगों को आमंत्रित करनें के लिए दिशा निर्देश दिया गया। महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी ममता भट्ट के द्वारा बताया गया कि हर घर के महिलाओं को योग का प्रशिक्षण देकर पूरे परिवार को स्वस्थ और खुशहाल बनाया जा सकता है। युवा भारत के तहसील प्रभारी जगदीश योगी और राजकुमार योगी के द्वारा बताया गया कि युवाओं को योग के माध्यम से स्वावलंबी बनानें के उद्देश्य के तहत विद्यालय और महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों से सम्पर्क करके अपनी प्राचीनतम विरासत योग से जोड़ने का सतत प्रयास चल रहा है। इसी क्रम में अमरनाथ गुप्ता को सभी के सहमति से जिला योग विस्तारक का प्रभारी बनाया गया। इस मोके पर महामंत्री अंजुम श्रीवास्तव,डा धर्मशीला गुप्ता,विकास योगी,कुलदीप योगी,सर्वेश योगी,सिकन्दर आर्य,मुन्दर मौर्य,मनोज पाण्डेय,वीरेन्द्र यादव,राम सहाय सिंह,फौजदार यादव,शिव पूजन योगी,डा ध्रुवराज योगी,लालबहादुर योगी,अदालत यादव सहित अन्य लोगों की सहभागिता रही। अन्त में पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment