विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 11 October 2018

अंधेरे को रोके, आंखों की रौशनी बचाये


जौनपुर । लायन्स क्लब द्वारा विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर अंधापन और दृष्टि विकार के बारे में जन जागरूकता हेतु शिविर स्थान मरदानपुर मे मालिन बस्ती के पास लगाया गया जिसमें लगभग 185 लोगो की आंखों की जांच की गई, आंखों के समान्य रोग से ग्रसित लोगो को दवा व ड्राप दिया गया तथा 11 लोगो की आंखों मे मोतियाबिन्द चिन्हित किया गया|
 इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य ने कहा कि अंधेरे की रोकथाम तथा आंखों के स्वास्थ्य और दृष्टि मे कमी के प्रति जागरूक होना बहुत ज़रूरी है जिससे आंखो की रौशनी बचायी जा सके|
डा अमित पांडेय ने की आंखों की जांच किया तथा बताया कि डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के कारण आंखों के पर्दे पर दुष्प्रभाव पड़ता हैं। उन्होंने नेत्र रोगों के लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में बताते हुए आंखों की देखभाल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि नेत्रों में विटामिन ए की कमी के चलते अनेक रोग हो जाते हैं। इसलिए हमें विटामिन की पूर्ति करने वाले पालक, गाजर, आम, टमाटर, मक्खन आदि का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना चाहिए। सै मो मुस्तफा ने बताया कि अक्टूबर माह के दूसरे बृहस्पतिवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष का नारा है 'आई केयर हर जगह' इसी लिए लायन्स क्लब द्वारा विशेष अभियान चलाकर लोगो को आंखों की रौशनी बचाने हेतु जागरूक किया जा रहा है|
 इस अवसर पर शत्रुघ्न मौर्य,रामकुमार साहू अशवनी बैंकर, आर पी सिंह, शैल मौर्य, महेन्द्र नाथ सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अरूण त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, संजय सिंघानिया, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, अभिषेक बैंकर आदि लोग उपस्थित रहे|

No comments:

Post a Comment