जौनपुर। जनपद के बक्शा क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार में बनाये गये दुर्गा मन्दिर में स्थापित प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह रहे जिन्होंने वहां दुर्गा पण्डाल का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि मन्दिर गेट से लेकर इण्टरलाकिंग कराया जायेगा। इस दौरान भारत टीवीएस के अधिष्ठाता प्रमोद सिंह ने दुर्गा मन्दिर का गेट बनवाने के लिये 50 हजार रूपये का योगदान दिया। साथ ही ब्लाक प्रमुख सजल सिंह ने क्षेत्र में डेढ़ लाख का स्ट्रीट लाइट लगवाया है। इस अवसर पर व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित सिंह, विनोद कश्यप, मनोज कुमार, राम प्रकाश साहू, दीपक चौरसिया, सुभाष अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में तिलकधारी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जौनपुर के बक्शा क्षेत्र में बने दुर्गा मन्दिर की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर उद्घाटन करते एमएलसी बृजेश सिंह एवं उपस्थित अन्य लोग।
No comments:
Post a Comment