जौनपुर । देश के विकास के लिये यातायात की उचित व्यवस्था बहुत मायने रखती है । लेकिन जौनपुर शहर से मिर्ज़ापुर को जोड़ने वाले रसैना से पकड़ी बाईपास मार्ग की हालात इस कदर बदतर है, कि जबतक कोई बड़ा हादसा न हो जाये तबतक प्रशासन की नींद नही खुलेगी ।
रसैना (शिवसहाय तिराहा) से पकड़ी ब्लॉक तक बने रोड पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण दोनों छोर की सड़कें दब गयी है, और एक - एक फीट का गड्ढा हो गया है । रसैना तिराहे के ठीक मध्य में लगभग 20 मीटर का लम्बा गड्ढा हो गया है, और सड़क से ढेर सारे बालू और मिट्टी भी हरदम उड़ते रहते है । बालू के फैलाव के कारण दो पहिया वाहनों के फिसल कर गिरने का डर निरन्तर बना रहता है । भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क जल्दी टूट रही है । लेकिन सड़क के जिम्मेदार ठेकेदार बेपरवाह है ।
यह बाईपास सड़क सिटी स्टेशन पर बन रहे ओवर ब्रिज के कारण रसैना से पकड़ी तक भारी वाहनों के लिए बनाई गई थी । भारी वाहनों का गुजरना यानी सड़क के समयसीमा से पहले टूटना बिखरना, लगभग पाँच किलोमीटर के इस सड़क के दोनों तरफ की पटरियां भी धँस गयी है । सड़क चौड़ी न होने की वजह से दो भारी वाहन एक साथ गुजर नही सकते । इस मार्ग पर आवागमन ज्यादा रहता है इस लिए इसकी निरन्तर देखभाल की जरूरत होती है लेकिन जबतक कोई हादसा न हो जाये तब तक जिम्मेदारों की नज़र नही पड़ती । यह मार्ग भारी माल वाहनों को जौनपुर शहर, इलाहाबाद और लखनऊ आदि शहरों को जोड़ती है ।
No comments:
Post a Comment