विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday, 17 September 2018

जौनपुर : श्री रामजानकी शिक्षण संस्थान ने धूम धाम से मनाया विश्वकर्मा पूजा।



जौनपुर। विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर श्री रामजानकी शिक्षण संस्थान लाइन बाजार जौनपुर में विश्वकर्मा पूजा मनाया गया।
भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर  माल्यापर्ण करते हुए हिंदुस्तान मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा जी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आविष्कार एवं निर्माण कोर्यों के सन्दर्भ में इन्द्रपुरी, यमपुरी, वरुणपुरी, कुबेरपुरी, पाण्डवपुरी, सुदामापुरी, शिवमण्डलपुरी आदि का निर्माण इनके द्वारा किया गया है । पुष्पक विमान का निर्माण तथा सभी देवों के भवन और उनके दैनिक उपयोगी होनेवाले वस्तुएं भी इनके द्वारा ही बनाया गया है । कर्ण का कुण्डल, विष्णु भगवान का सुदर्शन चक्र, शंकर भगवान का त्रिशुल और यमराज का कालदण्ड इत्यादि वस्तुओं का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया है।
वही कार्यक्रम में उपस्थित राज यादव जिला उपाध्यक्ष आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर व जिला महाविद्यालय युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने कहा कि  भगवान विश्वकर्मा ने ब्रम्हाजी की उत्पत्ति करके उन्हे प्राणीमात्र का सृजन करने का वरदान दिया और उनके द्वारा 84 लाख योनियों को उत्पन्न किया । श्री विष्णु भगवान की उत्पत्ति कर उन्हे जगत में उत्पन्न सभी प्राणियों की रक्षा और भगण-पोषण का कार्य सौप दिया । प्रजा का ठीक सुचारु रुप से पालन और हुकुमत करने के लिये एक अत्यंत शक्तिशाली तिव्रगामी सुदर्शन चक्र प्रदान किया । बाद में संसार के प्रलय के लिये एक अत्यंत दयालु बाबा भोलेनाथ श्री शंकर भगवान की उत्पत्ति की । उन्हे डमरु, कमण्डल, त्रिशुल आदि प्रदान कर उनके ललाट पर प्रलयकारी तिसरा नेत्र भी प्रदान कर उन्हे प्रलय की शक्ति देकर शक्तिशाली बनाया।
इस मौके पर रामजानकी शिक्षण संस्थान  के डायरेक्टर अजय विश्वकर्मा, प्रबन्धक विकास यादव जी ने विश्वकर्मा पूजा में उपस्थित शिवम विश्वकर्मा, मैनाकय कौसल, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, पारसनाथ सहित आये हुए तमाम लोगो को प्रसाद वितरण किया।

No comments:

Post a Comment