बेतिया नौतन प्रखंड से अरूण कुमार की रिपोर्ट,
नौतन । श्री गिरी राज गोस्वामी ट्रस्ट के तरफ से गरीब असहाय निधन परिवार व स्वस्थ्य हमारोह के तरफ से नौतन लक्ष्मी पुर दुबवलिया गांव के प्रांगण मे निशुल्क चिकित्सालय सेवा का शिविर लगाया गया जिसमे सभी प्रकार के बिमारियो की जांच किया गया । मौके डा राजकुमार शुक्ला डा श्रीमती मनीषा जयसवाल मौजूद रहे । ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भारती सचिव संजित कुमार गिरी संरक्षक राजकुमार उर्फ शत्रुधन एव मुख्य सहयोगी हिमांशु शुक्ला भी मौजूद रहे। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक भारती मुख्य गरीब असहाय गरीब परिवार के लोगो का साप्ताहिक निशुल्क चिकित्सालय सेवा किया जाये कार्यक्रम का उद्धघाटन लक्ष्मीपुर दुबवलिया के मुखिया बलिसटर राम हिमांशु शुक्ला के सहारे संयुक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment