ग्यारह दिन - पचास गांव , कैसे होगे ओडीएफ घोषित ?
मुंगराबादशाहपुर | शासन द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान को लेकर प्रदेश सरकार के कड़ा रूख अखितियार करने पर जिलाधिकारी अरबिंद मलप्पा बंगारी के तेवर तीखे किये जाने के कारण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण मे अब तक गहरी निद्रा मे रहे बिकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर मे पूरी तरह अफरा तफरी मच गयी है | आलम यह है कि अब तक 81 गांवो वाले इस बिकास खण्ड के महज 31 गांवो को कागजो मे ओडीएफ गांव घोषित किया गया है | यद्यपि शासन के निर्देश के तहत आगामी दो अक्टूबर तक सभी गांवो मे घर घर शौचालय बनवा कर गांवो कोओडीएफ घोषित करना है जिसमे कुल 11 दिन बाकी है जब कि इन 11 दिनो मे बाकी बचे 50 गांवो को ओडीएफ घोषित करना है | इस सम्बन्ध मे सहायक बिकास अधिकारी पंचायत केशव प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत चयनित लाभार्थियो के बैंक खातो मे प्रोत्साहन राशि का आधा हिस्सा 6 हजार रूपये आरटीजीएस से स्थानान्तरित किये जा रहे है | बाकी 6 हजार रूपये पहले दी गयी प्रोत्साहन राशि के उपभोग के बाद दी जायेगी | उन्होने कहा कि शासन से मिलने वाली यह राशि प्रोत्साहन के रूप मे दी जा रही है | उन्होने बताया कि सभी ग्राम प्रधानो व ग्राम पंचायत बिकास अधिकारियो को शौचालयो को मूर्त रूप दिये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है | एक सवाल के जबाब मे श्री त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी अभियान की सफलता के लिये लोगो का जागृत होना आवश्यक है | बिना लोगो के जागृत हुए सफलता नही मिलती है | उन्होने बताया कि आगामी दो अक्टूबर तक बिकास खण्ड के सभी गांवो को ओडीएफ घोषित किये जाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ा जायेगा | उन्होने लोगो से शासन द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि का सदुपयोग करने की अपील करते हुए योजना को सफल बनाने मे सहयोग की अपील की | फिल हाल 11 दिन मे 50 गांवो को ओडीएफ घोषित करना बिकास खण्ड कार्यालय के लिये चुनौती बना है | जिसमे वह कहां तक सफल होता है आने वाला समय बतायेगा |
No comments:
Post a Comment