शिकायत के बाद भी बिजली विभाग मौन
जौनपुर (सुजानगंज) । स्थानी क्षेत्र के बेर्रा गाँव मे जयराजी कन्या जूनियर हाई स्कूल बेर्रा के समीप निषाद बस्ती में लगा दस केवी, ए,का ट्रांसफार्मर डेढ महीने से जला पड़ा है । इसकी शिकायत कई बार 1912, लखनऊ काल सेन्टर पर की गई । जिसमे वहाँ से बताया गया कि आपकी शिकायत आपके जनपद में ट्रांसफर कर दी जा रही है आप अपने जेई और जनपद मुख्यालय पर सम्पर्क कर ले । जब जनपद मुख्यालय पर फोन से बात हुई तो उन्होने कहा है कि बहुत जल्द आपके यहाँ चला जाएगा । उपभोक्ताओ के अनुसार एक बार नही लगभग पचासों बार फोन पर शिकायत की गई लेकिन विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा ।आज तक ट्रांसफार्मर नही लगा।केवल झूठा ही आश्वासन दिया जा रहा है ।लगभग दो महीने से विजली के न होने से बच्चों की पढ़ाई घर पड़े बीमार बुजुर्गों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं । मोबाइल फोन भी न चार्ज होने से लोग परेशान हो रहे हैं । बेर्रा गाँव सई नदी से सटा हुआ है लोग इस घनघोर अंधेरी रात में जंगली जानवरों के भय से भयभीत हो रहे है। इसके पूर्व कई बार इसी गाँव में जंगली सूअरों ने हमला कर लोगों को घायल कर चुके हैं विजली उपभोक्ताओ ने कहा कि यदि विजली विभाग एक दो दिन के पहले जला ट्रांसफार्मर नही बदल देता है तो हम सब सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
No comments:
Post a Comment