विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday, 11 October 2015

पुलिस के सामने चोरों ने दिखाई कारगुजारी li

जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोइद्दीनपुर पुलिस चौकी के पास स्थित सोनू मोबाइल सेंटर पर बीती रात्रि चोरों ने धावा बोलकर मोबाइल,सिम सहित अन्य सामान उठा ले गये। जिसकी कीमत तीन लाख रूपया बताया आंका गया है बताया जाता है कि उ त मोबाइल सेंटर दिन भर खुली थी और पूर्व की भांति मालिक ने रात्रि में बद कर दिया। रात्रि के तीसरे पहर में चोरों ने प के की दीवार में सेंध लगाकर घुस गये और सभी सामान को लेकर चपत हो गये।

 सुबह जब दुकान स्वामी ने सेंटर खोला कि सामानो को न देखकर दंग रह गया और उसे चोरी का अनुमान लगाया। शोरगुल सुनकर अगल बगल के लोग एकत्रित होने लगे और पीछे जाकर देखा गया तो दीवार में सेंध लगायी गयी थी इस घटना से दुकान स्वामी के दिल की धड़कन बढऩे लगी और स्थानीय पुलिस को लिखित रूप से तहरीर दिया। वहां से लाखों रूपये की चोरी की घटना हुई है वहां से चंद कदम दूर पर सरायमोहिद्दीनपुर पुलिस चौकी स्थित है। इस चोरी से पुलिस की सक्रियता का पता चलता है कि रात्रि में कोई भी अप्रिय घटन हो जाय और पुलिस वाले निन्दा में होगी अथवा जान बूझकर उपेक्षा कर जायेगी। जब इस चोरी के वषय में  नीय पुलिस से जानकारी किया गया तो उनका मोबाइल नाटरिचेबुक हो गया। मोबाइल सेंटर में हुई लाखों रूपये की चोरी क्षेत्र मं चर्चा का विषय बना है। पुलिस इस चोरी का पर्दाफाश करने में कितना सफल होगी। यह तो भविष्य के गर्भ में है किन्तु पुलिस चौकी के पास चोरों ने लाखों रूपये के सामानों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दिया है और चोरों पर इनके अंकुश अब नही रह गये है।

No comments:

Post a Comment