निकाली जाने लगी है चुनावी टसल
मनमाफिक मतदान न करने से थे कुपित
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र बसीरपुर गांव में दबंगो ने एक अबला परिवार पर इस तरह कहर बनकर टूटे की से कोई बड़ी रंजिश रही हो। मामला यह है कि गांव में वोटो की ठीकेदारी करने वाले लोगों ने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल करने के साथ उनके घर व दुकान में तोड़ फोड़ किया और तमंचे से पूरे गांव को भयभीत कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उ त गांव में बीते दिनो हुए मतदान समाप्त होने के बाद गांव में वोटो की ठीकेदारी करने वाले दबंगो ने अपने समर्थक को वोट देने के लिए गांव के लोगों पर दबाव बनाया था। दबंगो को कही से यह जानकारी हुई की बिजय कुमार निषाद के परिवार वाले उनके समर्थको को वोट नही दिया इसी बात से नाराज होकर रविवार दोपहर लगभग १२ बजे दबंग अपने से र्जन भर से अधिक लोगो के साथ लाठी डंडा गड़ासी से लैस होकर बिजय के घर पर हमला कर दिया। हमलावरो में कुछ लोगों ने अपने हाथों में तमंचा लेकर परिवार व ग्रामीणो को भयभीत करते रहे और उनके साथ आऐ लोग चक्र दर्शन पूदर्शन हनूमता दीपक व धर्मराज को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरो ने हमले के दौरान उसकी दुकान का सामान भी फेक दिया और मड़हे उजाड़ दिये। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष फराबाद आसुतोष तिवारी सहयोगी जवानो के साथ मौके पर पहुंच गये और घायलो को उपचार व कित्सकिय परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment