नई दिल्ली। बिहार
चुनाव का घमासान चरम पर है और साथ ही नेताओं की जुबानी जंग भी जोरों पर है. खास
तौर पर प्रधानमंत्री अपने भाषणों के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल के निशाने पर
हैं।
लालू और मोदी के
बीच वार-पलटवार के सिलसिले के बीच लालू की बेटी मीसा भारती ने मोदी पर हमला बोला
है. मीसा ने मोदी के बयानों को लेकर फेसबुक पर जवाब दिया है, लेकिन मर्यादा भूल बैठीं. मीसा ने लिखा,
उन्होंने मुझको पांच थप्पड़ मारा, फिर मैंने उन्हें छह थप्पड़ मारा",
लगता नहीं है कि यह देश के प्रधानमंत्री का
भाषण है।
लगता है कि जैसे
किसी गली के गुंडे का भाषण है. मीसा ने इसे अपने ट्विटर पेज पर भी पोस्ट किया है.
बता दें कि कल की चुनावी सभा में मोदी ने लालू-नीतीश पर हमला करते हुए कहा था कि
मुलाकात के दौरान एक कहता है कि मैंने मोदी को 5 थप्पड़ मारे तो दूसरा कहता है कि छह थप्पड़ मारे. इसके
अलावा एक रैली में मोदी ने ये भी कहा कि पहले लालू ने अपनी बेटी को सेट किया और अब
अपने बेटों को सेट करने में लगे हैं।
No comments:
Post a Comment