ट्रेन से गिरने से युवक घायल
जलालपुर। स्थानीय
थाना क्षेत्र के वाराणसी जफराबाद रेल प्रखण्ड पर महिमापुर गांव के पूर्व माध्यमिक
विद्यालय के सामने बुधवार के सुबह लगभग 9
बजे ट्रेन से गिरने से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया ग्रामिणो ने घटना की
सूचना स्थानीय थाने पर दिया घटना कि सूचना मिलते ही एस आई सुरेन्द्र कुमार दूबे
मौके पर पहुॅच कर 108
के द्वारा उसे
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये पूछने पर उसने अपना नाम अर्जुन बिन्द उम्र 25
वर्ष पुत्र शिवालय बिन्द निवासी केनुआपार जिला
नालन्दा बिहार बताया प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए
डाक्टरो की टीम ने जिलास्पाल के लिए रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment