विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday, 9 March 2015

धडल्ले से हो रहा है अवैध खनन



जलालपुर। थाना क्षेत्र के छितौना गॉव मे जल खाते के जमीन मे भू माफियो द्वारा अवैध  खनन कि जा रही है । जिसकी सूचना उच्च अधिकारीयो को भी है पर इस पे अंकुश लगाना अधिकारीयो के बस के बाहर दिखयी पड रहा है गॅाव वालो द्वारा कइ बार उच्च अधिकारीये को दूरभाष द्वारा सूचना दि गयी पर सभी अधिकारी कार्यवाही का अस्वासन देते है पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिससे भू माफिया जेसीबी लगाकर धडल्ले से खनन करवा रहे है खुदाई इतनी गहरी है कि अगर कोई बच्चा या जानवर गिर जाय तो उसकी मौत भी हो सकती है। हैरानी कि बात यह है कि पुलिस आती है पर भू माफियो से मिलकर चली जाती है बताते है कि यह खनन 20-25 दिन से चल रहा है इस बिच गॉव के लोग दूरभाश से इसकी सूचना उच्च अधिकारीयो को दि गयी कुछ देर बाद पुलिस पहुची और खनन करवाने वालो से कुछ बाते कि और चली गई खनन का काम आज तक जारी है इसके बाद गॉव वालो ने फिर खनन कि सूचना उच्च अधिकारी को दि तो अधिकारीय द्वारा कार्यवाही का अस्वासन ही मिल रहा है। गॉव वालो का कहना है कि अब सपा सरकार में अधिकारी भी लापरवाह हो गये है हम किसके पास जाये जहा हमे न्याय मिल सके।

No comments:

Post a Comment