जौनपुर। लायन्स, लायनेस क्लब जौनपुर द्वारा होली मिलन समारोह सतरंगी होली का आयोजन मायालान मच्छरहट्टा में सम्पन्न हुआ। औरफ ूलो की वर्षाकर एक दूसरे को बधाई दीगई।
संस्थाध्यक्ष सै0 मो0 मुस्तफा व लायनेस अध्यक्ष मिदहत फात्मा ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम-भाईचारे का त्योहार है। और इस तरह का आयोजन सौहार्द बढ़ाते हुए एक दूसरे को एक सूत्र में बांधते हुए सुख शान्ति व खुशहाली का पैगाम देता है।
No comments:
Post a Comment