Saturday, 17 January 2015
बैंक में रूपया जमा करने गयी महिला ठगी का शिकार
चंदवक। स्थानीय बाजार में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में रूपया जमा करने गयी एक महिला ठगी का शिकार हो गयी। जानकारी के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के बलुवी गांव निवासी लालजी निषाद की पत्नी रामसत्ती निषाद की चन्दवक बाजार में स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा में खाता खुला है। वह शनिवार की सुबह घर से दस हजार रूपया लेकर उक्त बैंक की शाखा में पहुंच गयी। वह पढ़ी लिखी न होने के नाते फार्म को भरवाने के लिये एक युवक को बुलाया। युवक को फार्म को भर ही रहा था कि उसी दौरान एक दूसरा युवक उसके पास आ पहुंचा और फार्म भर रहे युवक के हाथ में एक रूमाल की गड्ïडी बनी हुई उसे यह कहकर थमाया कि यह एक लाख की गड्ïडी रखे रहो और मै अभी आता हूं। फार्म भर रहे युवक ने उक्त महिला को लेकर शाखा के बाहर निकला और रूमाल की गड्ïडी को महिला को यह कहकर थमा दिया कि दस हजार हमें दे दो यह एक लाख रूपया मै एक कार्य कर के आते हूं। वह दस हजार रूपया लेकर भाग गया। महिला काफी देर तक नहीं लौटा तो महिला उसका इन्तजार करती रही। महिला ने जब रूमाल की गड्ïडी को खोला तो देखा कि कागज की गड्ïडी रूपयों के जैसे रखा हुआ था। उसने जब देखा कि वह पूरा कागज है उसके होश उड़ गये। काफी देर तक इधर उधर खोजबीन करती रही लेकिन कुछ समझ में नहीं आ रहा था। काफी देर बाद थाने पहुंचकर भुक्तभोगी ने मामले को पुलिस से अवगत कराया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment