विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday, 17 January 2015

बोर्ड की चुनाव समिति में चुने गये अध्यक्ष व सदस्य


जौनपुर। नगर पालिका परिषद बोर्ड की विशेष बैठक शनिवार को पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
 जिसमें विशेष कर पालिका समितियों के गठन हेतु 5 विभागों का चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें निर्माण समिति के सभापति सत्येन्द्र साहू तथा सदस्य सदरूद्ïदीन मंसूरी, मो. आफाक, भैयालाल, बसंत प्रजापति, मालती मौर्या, विष्णु सेठ, स्वास्थ्य समिति के सभापति डा. मोमिना मंसूरी तथा सदस्य अरूण यादव, सदरूद्ïदीन मंसूरी, गार्गी सिंह, इरशाद अहमद मंसूरी, नन्दलाल यादव रीतू सिंह, मार्ग प्रकाश समिति के सभापति उमेश सोनकर तथा सदस्य अनुशा सिंह पटेल बिन्दु यादव, चन्दा कन्नौजिया, रीतू सिंह शशिकला सत्यनरायण निषाद। वित्त समिति के सभापति अरूण मौर्या तथा सदस्य बेबी नाज, चन्द्रशेखर, गार्गी सिंह राम भारत यादव, रामजियावन यादव, रेनू पाठक जलकल समिति के सभापति पिंकी, जायसवाल तथा सदस्य मो. आफाक ,मो. फैजी, मनोज कुशवाहा, राजेश चौधरी, नन्दलाल यादव। उपरोक्त समितियों के  निर्वाचित सभापति अध्यक्ष तथा सदस्यों को सदन में हर्षोल्लास के साथ माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई दी गयी। 

No comments:

Post a Comment