- नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे 40 लाख रुपये
जौनपुर। शिक्षण संस्थानों में नौकरी दिलाने का वादा करके दर्जनभर लोगों से करीब 40 लाख रुपये ठगी का आरोपी जनपद निवासी पूर्व प्राचार्य बुधवार को भदोही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को उन्होंने जौनपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी जौनपुर जिले के सुरेरी का निवासी बताया जाता है, जो संस्कृत महाविद्यालय का पूर्व प्राचार्य है। उसके खिलाफ भदोही एवं जौनपुर के थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
ज्ञानपुर कोतवाली में तैनात एसआई एसडी सिंह ने बताया कि जौनपुर जिले के सुरेरी थाना अंतर्गत अडियहर गांव निवासी सत्यनारायण पांडेय एवं संजय कुमार पांडेय के खिलाफ नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर लोगों से ठगी करने की शिकायत मिली थी। इसी कड़ी में बुधवार को जौनपुर स्थित उक्त दोनों आरोपियों के यहां छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया गया। उक्त दोनों के खिलाफ सुरेरी में विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सत्य नारायण पांडेय किसी कालेज का सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक है, जो लोगों को कालेज में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठता था। उसने दर्जनभर से अधिक लोगों से दो से लेकर तीन-तीन लाख रुपये तक लिए हैं। इतना ही नहीं उसने कुछ लोगों को तो फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र भी दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपों की छानबीन की जा रही है।
No comments:
Post a Comment