बैंक कर्मियों ने आन्दोलन कर दिखाये तेवर
देशव्यापी हड़ताल से जनपद में करोड़ों का कारोबार प्रभावित
त्वरित व बेहतर वेतन पुनरीक्षण समझौते की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न बैंक कर्मचारी संगठनों के तत्वावधान में जोरदार प्रदर्शन कर आज के आन्दोलन का ऐलान किया। बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से जनपद के सभी बैंकों में ताले लटकते नजर आये। स्टाफकर्मियों द्वारा यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय एवं भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा पर धरनासभा का आयोजन हुआ जहां मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गयी। सभा को सम्बोधित करते हुये यूनाइटेड फोरम के संयोजक कामरेड आरपी सिंह ने बताया कि वेतन संशोधन की मांग का तर्कसंगत एवं शांतिपूर्ण समाधान हेतु संगठन का प्रयास भारतीय बैंक संघ की हठधर्मिता के चलते विफल हो गया। इसी के फलस्वरूप हड़ताल पर जाना अपरिहार्य हो गया। उन्होंने भारतीय बैंक संघ से मांग किया कि बैंकिंग उद्योग के हित में कर्मचारियों की मांग के न्यायोचित समाधान हेतु आगे आये। प्रदर्शन के दौरान कामरेड शम्भूनाथ जायसवाल, अशोक शुक्ला, संतोष कुमार, श्रीदेव मौर्य, वीपी श्रीवास्तव, जीके प्रजापति, आशुतोष श्रीवास्तव, त्रिभुवन चन्द्र राजभर, अंकित सिंह, विवेक शर्मा, आशीष, अमरेश कुमार सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment