विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday, 12 November 2014

 डाक्टर केपी यादव की शीघ्र समाजवादी पार्टी में वापसी

नै पारी की तयारी  

जौनपुर। सदर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े डा. केपी यादव को पुन: सत्तापक्ष में चल रही समाजवादी पार्टी की सरकार में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है।
चर्चा है कि केपी यादव शीघ्र ही अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो सकते है।
श्री यादव ने समाजवादी पार्टी से बगावत इस लिये किया था कि सदर लोकसभा क्षेत्र से  उनका टिकट काटकर सूबे के काबीना मंत्री पारसनाथ यादव को दे दिया था  जिस पर       चुनाव लड़कर मंत्री चुनाव हार  गये। चुनाव  हार का कारण यह भी माना  जाता है कि डाक्टर यादव पार्टी से बगावत कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और लोकसभा का चुनाव लड़े। चुनावी मैदान में  उनके साथ समाजवादी पार्टी के दिग्गज कार्यकर्ता रहे और श्री यादव के साथ दिग्गज कार्यकर्ता भी पार्टी में वापस आ जायेेंगे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

No comments:

Post a Comment