सड़क दुर्घटना में बालक जख्मी
शाहगंज। खुटहन थानान्र्तगत घुघरी गांव में आई बारात के साथ आया एक बालक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानान्र्तगत अमरेथू गांव से आई बारात के साथ 16 वर्षीय अंकित पुत्र ओमप्रकाश उस समय घायल हो गया जब वह रात दस बजे सड़क पार कर रहा था तो सामने से आ रही एक जीप की चपेट ेमें आ गया। उसे शाहगंज स्थित पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
शाहगंज। खुटहन थानान्र्तगत घुघरी गांव में आई बारात के साथ आया एक बालक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानान्र्तगत अमरेथू गांव से आई बारात के साथ 16 वर्षीय अंकित पुत्र ओमप्रकाश उस समय घायल हो गया जब वह रात दस बजे सड़क पार कर रहा था तो सामने से आ रही एक जीप की चपेट ेमें आ गया। उसे शाहगंज स्थित पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment