नि:शुल्क मोबाइल डे्रसिंग
(मरहम-पट्टी) शिविर का हुआ शुभारम्भ
घायल की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेगा राहतकर्मी: चन्दन
उक्त बातें इस नि:शुल्क शिविर का उद्घाटन करते हुये सम्पादक रामजी जायसवाल ने उपस्थित लोगों के बीच कही।
इसके पहले उपस्थित लोगों ने मार्ल्याण करके मुख्य अतिथि श्री जायसवाल व विशिष्ट अतिथि शम्स अब्बास संचालक ब्लाशम्स स्कूल का स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री अब्बास सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में मेडिकेयर के संचालक चन्दन नाथ ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य नगर के समस्त
सरकारी/अर्द्धसरकारी विद्यालयों में शिविर लगाकर बच्चों को प्राथमिक उपचार की विधि बतायी जायेगी। इसके अलावा नगर में कहीं भी किसी घायल द्वारा सूचना देने पर क्लीनिक से राहतकर्मी जाकर वहां घायल को राहत पहुंचायेगा।
कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रमोद जायसवाल, अजय पाण्डेय, संजय शुक्ल, सूरज साहू, कुमार कमलेश, छोटू जायसवाल, तेजस्वी जायसवाल, बाबाजी, देवेश, शुभम, अभिषेक, रविन्द्र, मण्टू, गोलू, अक्षय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में चन्दन नाथ ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment