बहू विदाई कराने आये ससुर के साथ दुव्र्यवहार
जौनपुर। कानपुर के रावतपुर थाना कल्याणपुर निवासी तुफैल अहमद ने जनपद के
सरायख्वाजा थानान्र्तगत सिद्ïदीकपुर करंजाकला गांव में बहू के मायके में
विदाई के लिए आने पर अपने साथ दुव्र्यवहार की शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक
को दिये गये प्रार्थना पत्र में तुफैल अहमद ने कहा कि अपने पुत्र अख् तर
अली की शादी उन्होंने गत 24 फरवरी 2014 को उपरोक्त गांव निवासी हमीद की
पुत्री तरन्नुम से की थी। शादी के दो महीने पश्चात हमीद अपनी बेटी को
ससम्मान जौनपुर लिवा लाये थे। परम्परानुसार उन्होंने सोने चांदी के जेवर जो
स्त्रीधन के साथ उसे विदा किया था। लेकिन वापस विदाई के लिए उसके बहू के
घर वाले लगातार बहाना बनाते रहे। काफी पंचायत के बाद बारह नवंबर को वह
अपने पुत्र के साथ जब अपनी बहू की विदाई कराने उसके घर पहुंचे तो हमीद व
उसके पुत्र ने हम लोगों की न केवल बेइज्जती की बल्कि जान से मारने की धमकी
देते हुए भगा दिया साथ ही दहेज के मामले में पूरे परिवार को जेल भेजवाने का
भी भय दिखाया।
No comments:
Post a Comment