टेलीफोन मेगा अदालत 6 दिसम्बर को
जौनपुर। दूरसंचार जिला प्रबन्धक ने जिले के समस्त उपभोक्ताओं कोअवगत कराया है कि 06 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक दूरसंचार जिला प्रबन्धक जौनपुर के कार्यालय में टेलीफोन राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें विवादित दूरभाष बिलों का निस्तारण किया जायेगा एवं पुरानी बिलों के बकाया पर नियमानुसार छूट दी जायेगी। उपभोक्तागण अपना शिकायती पत्र हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में 28 नवम्बर सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। लिफाफे के ऊपर टेलीफोन राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत अवश्य लिखा होना चाहिए। उपभोक्ता अपने पास उपलब्ध समस्त मूल अभिलेख साथ में लेकर अदालत में उपस्थित होगे। जिन आवेदन पत्रों पर विचार हो चुका है उसपर पुन: विचार नही किया जायेगा।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment