मतदाता जागरूकता के लिये छात्राओं
के बीच पहुंची ऋतु सुहास
जौनपुर । उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन रितु सुहास ने सोमवार मुक्तेश्वर महाविद्यालय पर मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाता पुनरीक्षण के तहत नये मतदाता बनाने के लिए बच्चों को फार्म-6 वितरण किया तथा बच्चों को निेर्देशित किया कि दो स्थानो पर नाम काटने के लिए फार्म-7 भरे तथा यह भी सुनिश्चित करे कि मेरे अथवा मेरे परिवार के किसी व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर मतदाता सूची मे नही है । इस अवसर पर तहसीलदार के0एन0 तिवारी प्राचार्य डिग्री कालेज सतीश वमार्, इ0 का0 के प्रधानाचार्य डा0 सुबास सिंह, जनक कुमारी के प्रधानाचार्य डा0 जंगबहादुर सिंह, महाविद्यालय प्रबन्धक आनन्द शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट, सतीश सिंह आदि ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये । स्वागत एवं मतदता जागरुकता गीत सुप्रिया मिश्रा ने प्रस्तुत किया । संचालन रेखा सिंह ने किया ।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
No comments:
Post a Comment