Saturday, 25 April 2020
*कांग्रेसियों ने चलाई दीदी की रसोई*
जौनपुर नगर के मुफ्तिमोहल्ला वार्ड के कांग्रेस की नेता सैयद फरमान हैदर ने गांव गांव जाकर दीदी की रसोई चलाकर सभी ग्राम वासियों को भोजन विवरण किया फरमान हैदर का कहना है कि आज तीसरा दिन है दीदी की रसोई हम लोग 3 दिनों से लगभग चला रहे हैं और 3 दिनों में कम से कम लगभग 1535 खाना हम लोग गरीबों को विवरण कर चुके हैं और जिस हिसाब से देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी चल रही है इसे देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है कि हम लोग गरीब तबके के साथ खड़े हैं और जहां तक हो सकेगा हम लोग आशा करेंगे और कोशिश करते हैं कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोना होगा इस कड़ी में मौजूद कांग्रेस कमेटी के सैयद फरमान हैदर गौरव शुक्ला सौरव सिंह सनी सुरूर आलम हाजी साहब राजा संघ सैकड़ों लोग मौजूद थे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment