आदरणीय प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आदेश पर विगत एक सप्ताह से अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर के नेतृत्व में संचालित प्रियंका दीदी की रसोई के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 250 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया की हर जरूरतमंद लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयास है उन तक भोजन पहुंचाने का उसके साथ हमारे शहर कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजन निष्ठापूर्वक सेवा करने का बीड़ा उठाये है आदरणीय प्रियंका गांधी जी का संकल्प है कोई भी भूखा न सोए और उनके इस सोच के साथ हम कांग्रेसजन जरूरत मंद की मदद कर रहे है सौरभ शुक्ला ने कहा की निष्ठापूर्वक, पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य कर रहे मुख्य रूप से मुफ्ती मेहदी, गौरव सिंह सनी, हाजी अवि वक्कास, फरमान हैदर, राम अवतार सोनी सभासद, सुरूर खान सत्य प्रकाश गुप्ता का हार्दिक आभार, धन्यवाद प्रकट करता हूँ।
Monday, 27 April 2020
जरूरतमंद लोगों की सेवा ही है कांग्रेस पार्टी का संकल्प- सौरभ शुक्ला
आदरणीय प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आदेश पर विगत एक सप्ताह से अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर के नेतृत्व में संचालित प्रियंका दीदी की रसोई के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 250 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया की हर जरूरतमंद लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयास है उन तक भोजन पहुंचाने का उसके साथ हमारे शहर कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजन निष्ठापूर्वक सेवा करने का बीड़ा उठाये है आदरणीय प्रियंका गांधी जी का संकल्प है कोई भी भूखा न सोए और उनके इस सोच के साथ हम कांग्रेसजन जरूरत मंद की मदद कर रहे है सौरभ शुक्ला ने कहा की निष्ठापूर्वक, पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य कर रहे मुख्य रूप से मुफ्ती मेहदी, गौरव सिंह सनी, हाजी अवि वक्कास, फरमान हैदर, राम अवतार सोनी सभासद, सुरूर खान सत्य प्रकाश गुप्ता का हार्दिक आभार, धन्यवाद प्रकट करता हूँ।
Saturday, 25 April 2020
*कांग्रेसियों ने चलाई दीदी की रसोई*
जौनपुर नगर के मुफ्तिमोहल्ला वार्ड के कांग्रेस की नेता सैयद फरमान हैदर ने गांव गांव जाकर दीदी की रसोई चलाकर सभी ग्राम वासियों को भोजन विवरण किया फरमान हैदर का कहना है कि आज तीसरा दिन है दीदी की रसोई हम लोग 3 दिनों से लगभग चला रहे हैं और 3 दिनों में कम से कम लगभग 1535 खाना हम लोग गरीबों को विवरण कर चुके हैं और जिस हिसाब से देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी चल रही है इसे देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है कि हम लोग गरीब तबके के साथ खड़े हैं और जहां तक हो सकेगा हम लोग आशा करेंगे और कोशिश करते हैं कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोना होगा इस कड़ी में मौजूद कांग्रेस कमेटी के सैयद फरमान हैदर गौरव शुक्ला सौरव सिंह सनी सुरूर आलम हाजी साहब राजा संघ सैकड़ों लोग मौजूद थे
Tuesday, 14 April 2020
Friday, 3 April 2020
इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट पुरानी बाजार की तरफ से ज़रूरत मंदों के घरों पर राशन बाटा
इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट पुरानी बाजार की तरफ से ज़रूरत मंदों के घरों पर राशन पहुंचाने का सिलसिला जारी है जाती धर्म,धर्म, पंथ,तथा नेशनल्टी देखै बेगैर यह सेवा
जारी है ,आप सब मालिक से दुआ करैंकि इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट के सेवकों और मददगारों ,सुभचिन्तकों को और तरक़्क़ी तथा हर वबा से व परेशानी से बचाये रखें,,,,,
संस्थापक, सय्यद जावेद ज़ैदी ने लोगों से अपील की है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें, ये समय देश को और इंसानियत को बचाना है और /कोरोना जैसी महामारी को हराना है ये किसी एक चाहने से मुमकिन नही है हम सबको मिल कर ,लॉक डाउन,का पालन करना चाहिए,,,,,इमरान ज़ैदी नवाब ज़िला अध्यक्ष ,ने बताया इस मुसीबत के समय मे हर इंसान को हर संस्था को एक दूसरे का ख़याल रखना चाहिए ताकि आप के पड़ोसी में कोई भी भूखा न सोए, हमारी संस्था के कार्यकर्ता सदा इंसानी हित मे कार्य करते रहेंगे जिससे समाज मे सद्भावना क़ायम रहे ,अंत मे सबका आभार वयक्त किया ,
जिसमे सय्यद सरदार नवाब ,सकलैन ज़ैदी अनिल मिर्ज़ा काज़िम अली ,मौलाना अज़ीम अब्बास साहब, कमर इमाम ,सरवर खान ,अनवर अली कई सभी कार्यकर्ताओं ने देश वासियों से घर मे रहने की अपील की
Subscribe to:
Posts (Atom)