विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday, 31 January 2020

गांव की नाली में मिला नवजात शिशु का सर

जौनपुर-जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बनी सरकारी नाली के बगल में एक नवजात शिशु का सर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाए नाली के बगल खेत मे । सरसों बीछ रही थी।जब उनकी नजर शिशु के सर पर पड़ी ।तो उन्होंने जाकर लोगों से बताया ।वहां देखने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई ।देखने से सात आठ महीने के शिशु का सर लग रहा था। लोगे कयास लगा रहे थे कि कोई लोग लाज के भय से किसी ने अपने अवैध संतान को फेंक दिया था ।जिसका सर कोई जानवर नाली तक उठा लाया था।
:


No comments:

Post a Comment