विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday, 12 June 2019

रघु कप की विजेता बनी शेराज ए हिन्द

जौनपुर ब्रेकिंग
             क्रिकेट प्रतियोगिता बेगमगंज जगदीश प्रसाद उर्फ गप्पू मोर्य
  स्थानीय मोहल्ला पान दरीबा मैं एक नाईट  क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन हुई निसमे मुख्य अतिथि गप्पू मोर्य सभासद बेगमगंज की अध्यक्षता में शिराज ए हिंद के तरफ रघु कप 2019 संपन्न कराया गया जिसमें अंतिम फाइनल मैच शहर की शेराज ए हिन्द व डीएसके बीच मैच  शुरू हुआ शेराज ए हिन्द ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया खिलाड़ियों के साथ मैच की शुरुआत किया मैच के 10 ओवर तक की राजनीति में 73 रन बनाते और डीएसके की टीम के सामने 74 रनों का लक्ष्य रखता और डी एच के 74 रन का रन का लक्ष्य नहीं कर पाई और इसी वजह से मैच  हार गई हार के बाद शिराज ए हिंद अपना परचम लहरा कर जगदीश प्रसाद  गप्पू मोर्य की अध्यक्षता में खिलाड़ियों को इनामी पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया जिसमें खिलाड़ी सैफ अब्बास शिवम पांडे फिरोज मोनू सोनू अरबाज शाहबाज आदि खिलाड़ी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment