विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday, 20 February 2019

बदमाशो ने की महिला की पिटाई



बदमाशों ने महिला की पिटाई कर रुपये लूटे

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकालकर घर जाते समय बबुरीगांव मोड़ पर बुधवार को बदमाशों ने महिला की पिटाई कर पांच हजार रुपये लूट लिया। पिटाई से महिला घायल हो गयी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है।
 क्षेत्र के खरगापुर खोईरी गांव की चनरा देवी यूनियन बैंक मियांचक से बुधवार अपराह्न एक बजे पांच हजार रुपये लेकर घर जा रही थी। जैसे ही मियांचक से थोड़ी दूर बबुरी गांव मोड़ पर पहुंची, पीछे से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने महिला के मुंह पर कई तमाचे जड़ दिया। जिससे महिला के नाक मुंह से खून निकलने लगा और महिला लहुलुहान होकर नीचे गिर गई। बदमाशों ने आराम से झोले मे रखा पांच हजार रूपये लेकर बबुरी गांव की तरफ भाग गये।
घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा होकर पीड़ित महिला का इलाज कराया। उसके बाद महिला ने 100डायल को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी से छानबीन में जुट गई है। पुलिस महिला से सीसीटीवी फुटेज दिखाकर बदमाशों की पहचान कराने में जुटी थी।

No comments:

Post a Comment