जौनपुर (अनिल शर्मा) । स्थानीय तहसील में वाहन चोरों ने मौका देखते हुए तहसील परिसर से तहसील में प्रैक्टिस कर रहे एक अधिवक्ता की बाइक पर हाथ साफ कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के बैहारी गांव निवासी अधिवक्ता अविनाश वर्मा बदलापुर तहसील में प्रैक्टिस करते हैं।तहसील में अपनी बाइक सी डी डीलक्स यू0पी062क्यू3144 खड़ी किये थे।घात लगाए बाइक चोरों ने बाइक पर हाथ साफकर दिया।अधिवक्ता किसी कार्यवस जब बाइक लेने गए तो बाइक वहाँ नही मिली।इसकी लिखित सूचना अधिवक्ता ने थाने में दे दी है।
No comments:
Post a Comment